कम उपलब्धि वाले पांच हेल्थ व वैलनेस सेंटरों की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के सभागार में एएनएम की साप्ताहिक बैठक में कई निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:57 PM

खोदावंदपुर. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के सभागार में एएनएम की साप्ताहिक बैठक में कई निर्देश दिया गया. आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने यू-वीन पोर्टल आरचीएच, अनमोल एवं पिछले माह के एचआइएम ऐप पर बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने इसी क्रम में पांच हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिनकी उपलब्धि कम थी, उन्हें अगले माह तक स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि बुधवार एवं शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम क्रमशः मंगलवार एवं गुरुवार एक दिन पूर्व जाकर ड्यू लिस्ट एवं सर्वे पंजी के अद्यतन स्थिति के अनुसार कोल्ड चैन हैंडलर से वैक्सीन का डिमांड करेगी. जिससे कि सत्र स्थल पर वैक्सीन एवं ग्रीन चैनल में जाने वाले दवाइयां काम ना पड़े एवं सभी लाभार्थियों को टीकाकरण के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल सकें. वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने मीटिंग में उपस्थित सभी एएनएम से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं मीजल्स एवं रूबेला से वंचित बच्चों की सूची बनाने का आदेश दिया. जिससे कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, मीजल्स एवं रूबेला का उन्मूलन किया जा सके. उन्होंन टीकाकरण सत्र स्थल पर गर्भवती महिलाओं, जन्म से 5 वर्ष के बच्चे, योग्य दंपति, किशोरी एवं धात्री सभी को सुविधा दिया जाना है. इन सब में परिवार नियोजन को विशेष महत्व दिये जाने का निर्देश सभी एएनएम को दिया. बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, लेखपाल अशोक दास, यूनिसेफ से रंजीत कुमार, बीसीएम वकील मोची, एवं बीएमईए महेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version