अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन प्रपत्र भरकर समय पर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

बखरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरपुरा में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान शिक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | September 23, 2025 9:46 PM

बखरी. बखरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरपुरा में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान शिक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसे संबोधित करते हुए बीइओ रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि बीआरसी से जो भी रिपोर्ट मांगी जाती है. उसे ससमय भेजा जाये,ताकि रिपोर्ट का समेकन कर जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया जा सकें. उन्होंने इंस्पायर अवार्ड,एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता कार्यक्रम सहित अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन प्रपत्र भरकर समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अनुपस्थिति विवरणी भी समय पर भेजने को कहा है. जिससे शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान हो सकें.वही एमडीएम की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए बीआरपी छोटन महतो ने कहा कि आयरन,फोलिक एसीड,एल्बेंडाजोल की गोली का प्रतिवेदन ई शिक्षा कोष पर प्रविष्टि करने, पोषण माह में आयोजित गतिविधि और पोषण वाटिका सहित अन्य प्रतिवेदन की मांग की गयी है. कहा कि ई शिक्षा कोष और विद्यालय में नामांकन में अंतर का स्पष्ट कारण बताएं. पीपीए जेनरेट करने में आ रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.साथ ही साफ सफाई के साथ विद्यालय में बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन योजना परोसने का निर्देश दिया.मौके पर शिक्षक राजू प्रसाद, प्रेम किशन मन्नू, प्रेम कुमार गांधी, मो तौकीर, राजेश कुमार, प्रमोद पासवान, बिरजू राय, राम उदय सदा, ओमप्रकाश पासवान, बिमल कुमार, शुभंकर कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रधान शिक्षक के साथ एमडीएम प्रभारी उपस्थित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है