सभी स्कूलों का पोर्टल पर पंजीकरण करने का निर्देश

प्रखंड के सभी प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल के हेडमास्टर की बीआरसी भवन नावकोठी में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | July 25, 2025 9:36 PM

नावकोठी. प्रखंड के सभी प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल के हेडमास्टर की बीआरसी भवन नावकोठी में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीइओ अनिल कुमार चौधरी ने की. उन्होंने उपस्थित हेडमास्टर को शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक, अभिभावक संगोष्ठी समारोहपूर्वक आयोजित करने का निर्देश दिया. इसमें दिये गये एजेंडा को धरातल पर मूर्तरूप देने में सकारात्मक पहल करने पर बल दिया. यूथ एंड यूको क्लब के तहत सभी स्कूल का पोर्टल पर पंजीकरण करने, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत धरातल पर उतारने की दिशा में काम करने का भी निर्देश दिया. जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में अधिकाधिक बच्चों का फार्म भरवाने पर बल दिया. मशाल खेल प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित बच्चों का आवेदन वांछित कागजात के साथ जमा करने, ई शिक्षा कोष पर शतप्रतिशत बच्चों का प्रविष्टि करने, यू डायस पर सत्र 2024-25 के बच्चों का 2025-26 में प्रोगेशन करने सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई. मौके पर विश्व भूषण रिंकू, अमित कुमार, हेडमास्टर मो महताब आलम, ललन पासवान,अरूण कुमार,ललन कुमार,चंदन कुमार, राजेश कुमार, अभय झा, संजर अली, संजीव कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, प्रियरंजन कुमार, शंभु महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है