हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत पॉल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 79वें स्वाधीनता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बेगूसराय. संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 79वें स्वाधीनता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के मानक सचिव रामबली सिंह, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्या तनु सौरभ, उप प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा, हरे राम राय, संजय राय, समन्वयक राम कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रेसिडेंट लक्ष्मी कुमारी एवं अमित कुमार उपस्थित थे. मंच का संचालन विद्यालय के छात्र अमृत कुमार, छात्रा मोना कुमारी और कन्हैया कुमार एवं सेजल कुमारी ने किया. शिक्षक भीम कुमार के निर्देशन में “मेरा वतन, मेरा अभिमान ” लघु नाटक छात्रा सृष्टि, आयुषी, राज कृति आरुषि आदि छात्र-छात्राओं के द्वारा मंचन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्या तनु सौरभ ने अपने संबोधन में फ्रीडम फाइटर को नमन करते हुए कहा कि आजादी का सही मतलब है देश के सभी नागरिकों को उचित शिक्षा और संस्कृति का अवसर प्राप्त हो जिसके लिये वे प्रतिबद्ध हैं. रामबली सिंह ने अपने संबोधन में सभ्यता, संस्कृति और संस्कार के साथ-साथ धर्माचारण पर बल देते कहा आजादी का सही मायने समाज में तभी जाग्रित होगा जब समाज के अमीर-गरीब को समान रूप से शिक्षा का अवसर मिले और उसका उतरोत्तर विकास हो. विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में 2024-25 के दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता की बातें सार्वजनिक करते हुए खुद को दृढ़ संकल्पित बताया और उन्होंने कहा दो तरह के छात्र होते हैं.पहला, जो स्कूल में पढ़ने के बाद घर जाकर उसी पाठ को दोबारा पढ़ता है और वह आगे चलकर सर्वश्रेष्ठ नौकरी करता है. दूसरा, जो स्कूल में पढ़ने के बाद घर जाकर उसी पाठ को दूसरों को पढ़ाता है और वह आगे चलकर नौकरी देने वाला बनता है. मौके पर मौजूद थे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार, अविनाश मिश्रा दीपक कुमार, प्रफुल्ल कुमार पी.के. पवन, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, राम पुनीत राय, प्रीति प्रिया, रीना कुमारी, त्रिपुरारी सिंह, संजीत कुमार उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
