बैठक में एसडीओ ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों व कार्य विभाजन की समीक्षा

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में अटल कलाम भवन तेघड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

By MANISH KUMAR | October 4, 2025 9:58 PM

तेघड़ा. आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में अटल कलाम भवन तेघड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 143-तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गठित सभी 20 कोषांगों के प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित कर्मियों की उपस्थिति रही. बैठक में निर्वाचन की सभी तैयारियों, कार्य विभाजन एवं प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में मुख्य रूप से कार्मिक प्रबंधन, नाम निर्देशन, प्रशिक्षण, वाहन प्रबंधन, विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता, सामग्री प्रबंधन, इवीएम, वीवीपैट, व्यय अनुश्रवण, पोस्टल बैलेट पेपर, स्वीप, मूलभूत सुविधा, एकल खिड़की, मीडिया, आई.टी, हेल्पलाइन एवं शिकायत नियंत्रण, एसएमएस एवं निगरानी, निगरानी तथा कर्मी कल्याण सहित विभिन्न कोषांग पर विशेष चर्चा किया गया. तेघड़ा एसडीओ ने सभी कोषांग प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कोषांग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करें. ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोषांग अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ सतत संवाद बनाए रखें तथा निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि का अद्यतन प्रतिवेदन समय-समय पर कार्यालय को उपलब्ध कराएं. साथ ही उन्होंने एसवीईपी कोषांग को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त एवं प्रभावी बनाने का निर्देश दिया, ताकि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. बैठक में उपस्थित सभी कोषांग प्रभारी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की स्थिति से अध्यक्ष को अवगत कराया और आगामी चरणों की कार्ययोजना प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है