बैठक में अबतक हुए कार्यों की प्रगति के बारे में कराया गया अवगत
143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं सुपरवाइजर्स की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.
तेघड़ा. 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं सुपरवाइजर्स की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में अब तक हुए कार्यों की प्रगति से सभी को अवगत कराया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शुद्ध एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है. उन्होंने संयुक्त रूप से राजनीतिक दलों एवं सुपरवाइजर्स से आग्रह किया कि पात्र मतदाताओं का नाम सूची से किसी भी स्थिति में विलोपित न हो. अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल न किया जाए. 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम बड़े पैमाने पर जोड़ा जाए. इसके लिए विद्यालयों, कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए जाएँ और प्रपत्र-6 भरवाया जाए. लिंगानुपात सुधारने हेतु महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ा जाए. इसके लिए नवविवाहिताओं, नवयुवतियों तथा आंगनवाड़ी व अन्य के माध्यम से चिह्नित पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर बल दिया जाए. प्रत्येक बूथ स्तर पर बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि किसी भी महिला या युवा मतदाता का नाम छूटने न पाए. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों व सुपरवाइजर्स को मतदान केंद्रवार वह सूची भी उपलब्ध कराई है. जिसमें एस-फॉर्म सम्मिलित किए गए हैं. उन्होंने अपील किया कि सभी मिलकर पुनरीक्षण कार्य की सफलता सुनिश्चित करें. ताकि अंतिम प्रकाशन में मतदाता सूची त्रुटिरहित और संतुलित हो सके. अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा लोकतंत्र में हर एक मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है. आप सभी योग्य नागरिकों से अपील है कि यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. विशेष रूप से युवा वर्ग और महिलाएं आगे आएं, क्योंकि आपका एक-एक वोट न केवल लोकतंत्र को सशक्त बनाता है बल्कि आपके क्षेत्र के विकास की दिशा भी तय करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
