रघुनंदनपुर गांव में युवक ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या
तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में एक युवक के द्वारा अपने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में एक युवक के द्वारा अपने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रघुनंदपुर निवासी स्व अर्जुन पाठक के करीब 28 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक पांच भाई में संझला भाई था. जिसमें मृतक का बड़ा भाई श्रवण पाठक का भी वर्ष 2021 मौत हो गया है. घटना के संबंध में मृतक का भाभी रानी पाठक ने बताई कि मृतक अभिनव मुंबई में रहकर मजदुरी कर अपना जीवन यापन करता था, वह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने गांव आया था. बताया जाता है कि मृतक लंबे समय से सूखा नशा का सेवन करता था. नशा नहीं मिलने पर मानसिक तनाव में रहता था, और बीती रात उसने अपने दरवाजा पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मंगलवार को सुबह में परिजनों द्वारा उसे अपने दरवाजे पर ही छत के एक लोहे के हुक में झूलते हुए देखा गया. तब जाकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के संबंध में तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है, वैसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. तत्काल घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
