कुंभी में वार्ड सदस्य की पुत्री के साथ दबंगों ने की मारपीट, स्थिति नाजुक
थाना क्षेत्र के कुंभी पंचायत में वार्ड सदस्य अर्जुन साह की पुत्री एवं परिवार के सदस्यों पर दबंगों द्वारा कहर बरपाने का मामला प्रकाश में आया है.
चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के कुंभी पंचायत में वार्ड सदस्य अर्जुन साह की पुत्री एवं परिवार के सदस्यों पर दबंगों द्वारा कहर बरपाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करने की गुहार लगाई है. पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को एफआईआर के लिए सौंपे गए आवेदन अनुसार वार्ड सदस्य अर्जुन साह की 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की है. घटनाक्रम के बाद जख्मी का इलाज पहले चेरियाबरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में जख्मी को कई यूनिट खून चढ़ाया गया है. बावजूद इसके जख्मी पीड़िता जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के लिए मजबूर हैं. बताया जा रहा है पीड़िता के माथे पर गंभीर चोट लगी है. जिसके फलस्वरूप उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसके अलावा वार्ड सदस्य की पत्नी रामसखी देवी और उनके पुत्र विवेक कुमार भी जख्मी हैं. जिनका इलाज भी चल रहा है. वहीं थाना पुलिस को सौंपे गए आवेदन में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसमे कुंभी निवासी पवन साह, तेजनारायण साह, श्रवण साह, उर्मिला देवी और इंदु देवी का नाम शामिल है. वहीं पंचायत के मुखिया अशोक महतो ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बीच बीते कई वर्षों से जमीन विवाद है. जिसको लेकर दोनों के बीच रंजीश चली आ रही है. इस रंजीश में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने की बात कही जा रही है. हालांकि पूर्व से भी मामला न्यायालय में लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
