भारतीय सनातनी संस्कृति में सिंदूर शौर्य का है प्रतीक : स्वामी गंगानंद जी महाराज

सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरियाधाम के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में प्रमोद कुमार झा ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि सिंदूर सर्व सौभाग्य का प्रतीक है.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 9:57 PM

बीहट. सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरियाधाम के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में प्रमोद कुमार झा ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि सिंदूर सर्व सौभाग्य का प्रतीक है.यह आदि काल से प्रसिद्धि प्राप्त है.यह पूर्णतः एवं वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है.डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि सिंदूर कालातीत है.यह सौभाग्य का सूर्योदय है.सनातन धर्म की तरह यह भी सनातन है.पाश्चात्य संस्कृति में सिंदूर के दर्शन नहीं होते.भारतीय परंपरा में यह सौभाग्यवती नारी का प्रमाण पत्र भी है. हरिद्वार के स्वामी गंगानन्द जी महाराज ने कहा कि भारतीय सनातनी संस्कृति में सिंदूर शौर्य का प्रतीक है,सिंदूर शक्ति का प्रतीक है,भारतीय संस्कृति का स्वरूप है.इसका भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण में बनाए रखने में अमूल्य योगदान है.लोकसभा टीवी के संपादक श्याम सहाय ने कहा कि सिंदूर सनातन संस्कृति का गौरव भाल है.जिस सनातन को मानव सभ्यता की सबसे वैज्ञानिक जीवन पद्धति मानते हैं,सिंदूर उसका सबसे उत्कृष्ट प्रतीक है. इसके पूर।व विषय प्रवेश करते हुए प्रो अवधेश झा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार में सिंदूर वर्ण गणेश गणतंत्र के देवता हैं. गणेश तत्व और हनुमान तत्व को जीवन में उतारने पर शुभ लाभ रिद्धि सिद्धि विघ्न विनाशक और बल पौरुष के साथ सुख और मंगल कामना की पूर्ति होती है. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवतउद्घाटन किया.सर्वमंगला परिवार के द्वारा सभी आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र, पाग और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन डा घनश्याम झा ने किया तथा विद्यापीठ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर सिद्धाश्रम के व्यवस्थापक रविंद्र ब्रह्मचारी,सुधीर चौधरी,डॉ विजय झा,प्रो पी के झि प्रेम,मीडिया प्रभारी नीलमणि,विनय कुमार झा,अमरेंद्र,निपेंद्र सिंह, सदानंद झा,रामप्रीत,राजेश,बबलू,योगीराज,अरुण मालपुरी,राजेश झा,दिनेश झा,रमेश झा,आचार्य नारायण झा, श्याम झा,राम झा,लक्ष्मण झा,तरुण कुमार,मनीष कुमार,रजनीश कुमार,शिबू झा,अनुपम झा,अरविंद चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है