Begusarai News : जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में दी गयी अहम जानकारी

बरौनी प्रखंड के बाभनगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित छपकी गांव में रामरतन सुदामा सभागार परिसर में एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 28, 2025 10:13 PM

बेगूसराय.

बरौनी प्रखंड के बाभनगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित छपकी गांव में रामरतन सुदामा सभागार परिसर में एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बहुजन समाज को जागरूक करना और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. राजकुमार आज़ाद ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने बहुजन समाज से वोट तो लिया, लेकिन उनके हित के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया. अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसे नकली बहुजन नेताओं और उनके दलों को सबक सिखाया जायेगा. मुख्य वक्ता बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के राष्ट्रीय प्रभारी आयुष्मान संदीप मानकर ने संविधान में निहित स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय के मूल्यों पर आधारित समाज निर्माण का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि संगठन देश भर में इस लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है. विशिष्ट अतिथि भंते बुद्ध प्रकाश (पूर्व सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग) ने अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ अभियान के तहत डायन प्रथा, मृत्यु भोज, जादू-टोना जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठायी और वैज्ञानिक सोच को जीवन में अपनाने की बात कही. इस अवसर पर बनवारी पासवान, डॉ. पूनम आजाद, शिक्षक बालेश्वर महतो सहित अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है