16 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गये आवासकर्मियों ने किया प्रदर्शन
सगासा संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के आह्वान पर शनिवार को राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ, जिला शाखा बेगूसराय 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में आवास कर्मियों ने प्रदर्शन किया.
बेगूसराय. सगासा संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के आह्वान पर शनिवार को राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ, जिला शाखा बेगूसराय 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में आवास कर्मियों ने प्रदर्शन किया. शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर सभा में तब्दील हुई. प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष आशुतोष कौशिक ने की. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार ने 16 सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आवासकर्मी की सेवा सरकारी कर्मी की तरह नियमित करने, तब तक न्यूनतम मानदेय 30 हजार रुपये देने, रिक्त पदों पर बहाली करने, अनुकंपा लाभ देने, नियुक्ति में 25 प्रतिशत अधिमान देने, आयु सीमा में छूट देने, चिकित्सा बीमा सहित अन्य बीमा का लाभ देने , नजदीक प्रखंड में पदस्थापन करने, एके चौधरी कमेटी के निर्णय को लागू करने, सेवा पुस्त का संधारण सहित राज्य स्तरीय अन्य मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है. साथ ही, स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकारी से 4-5 वर्षों से पदस्थापित अल्प मानदेय भोगी आवास कर्मियों को नजदीक के प्रखंड में पदस्थापित करने, अकारण हटाये गये आवास कर्मियों की सेवा पुनः बहाल करने एवं अन्य बिन्दुओं के समाधान की मांग की. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने इनकी मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि आवास के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण भूमिका है, फिर भी 12-13 बर्षों से कार्यरत आवास कर्मी मात्र 12-13 हजार मानदेय पर बदतर जिंदगी जीने को विवश हैं. इन्होंने कहा कि इन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी से भी कम वेतन दिया जाता है जो सरासर अन्याय है. इन्होंने आवास कर्मियों सहित ठेका, मानदेय, आउट सोर्सिंग पर बहाल कर्मियों की सेवा अन्य नियमित कर्मचारियों के तरह स्थाई एवं नियमित करने, तबतक न्यूनतम 30 हजार मासिक भुगतान करने, ससमय मानदेय भुगतान करने, बेवजह तंग तबाह करने पर रोक लगाने की मांग की. इन्होंने उपस्थित कर्मियों से आह्वान किया की आवास कर्मी अपनी चट्टानी एकता को मजबूत करें महासंघ आपके इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा करेगा. कर्मचारी महासंघ के संयुक्त मंत्री रामानंद सागर ने आवास कर्मियों के मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलित आवासकर्मी के साथ राज्य सरकार सम्मानजनक वार्ता कर हड़ताल के समाधान की मांग की. प्रदर्शन सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, महासंघ के संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार, गौतम कुमार ,राहुल कुमार, गुड़िया कुमारी, सुमित कुमार संजीत कुमार दीपक कुमार , श्रवण कुमार,रणधीर कुमार, सब्बीर अहमद सहित दर्जनों नेता एवं कर्मियों ने एक स्वर से सभी आवास कर्मी को नियमित करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
