गृहरक्षकों ने लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर दिया धरना

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति पटना के राज्यव्यापी आह्वान पर जिले बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों ने अपनी लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

By MANISH KUMAR | August 27, 2025 10:01 PM

बेगूसराय. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति पटना के राज्यव्यापी आह्वान पर जिले बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों ने अपनी लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष अनिल राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा.धरना सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल राय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एवं उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गृहरक्षकों को कर्तव्य भत्ता, मंहगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाले अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है.राज्य के गृहरक्षक लगातार इसकी मांग करते रहें हैं. गृह रक्षकों को लगातार कर्तव्य पर रहने के कारण महीने में कम से कम 5 दिनों की छुट्टी भत्ता सहित करने और महिला गृहरक्षिकाओं को 02 दिनों का विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश देने, सेवानिवृत्त गृहरक्षकों को सेवानिवृत्ति का 1.5 लाख का लाभ सभी गृहरक्षकों को देने एवं 20 वर्षों की सेवा में 10 वर्ष की सेवा का प्रतिबंध को हटाने की मांग किया. साथ ही बढ़ती मंहगांई को देखते हुए सेवानिवृत्ति का लाभ को डेढ़ लाख रूपये से बढाकर राशि को 5 लाख रूपये करने, अनुग्रह अनुदान की राशि 4 लाख रूपये से बढ़ाकर कम से कम दस लाख रूपये करने की मांग किया.इस अवसर पर पटना के डेलीगेट सुनील चौधरी,पूर्व संरक्षक पप्पू कुमार सिंह, पूर्व संगठन सचिव सुबोध सिंह, उमेश सिंह,पूर्व कोषाध्यक्ष उमेश राय आदि ने कहा कि कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत एवं पूर्णतः अपाहिज गृह रक्षकों के आश्रितों के उम्र को शैक्षणिक योग्यता 8 वां पास ही रखा जाय ताकि सही लाभ मिल सके.साथ ही गृहरक्षकों को कर्तव्य के दौरान बिमारी या दुर्घटना ग्रस्त होने पर ईलाजरत अवधि तक कर्तव्य भत्ता मानते हुए भत्ते का भुगतान करने, गृहरक्षकों के कार्यालय पर गृहरक्षक बैरक एवं महिला गृहरक्षक बैरक की व्यवस्था हो जहां रहने-सहने एवं स्नानागार की पूर्णतः व्यवस्था शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है