Begusarai News : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, मौत
सोमवार की अहले सुबह करीब छह बजे कामास्थान स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में 88 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक वाहन समेत फरार हो गया.
बखरी. सोमवार की अहले सुबह करीब छह बजे कामास्थान स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में 88 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक वाहन समेत फरार हो गया. मृतका की पहचान कामास्थान निवासी स्व जागेश्वर चौधरी की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है.
सुबह की सैर बनी जानलेवा
गीता देवी रोज की तरह अहले सुबह टहलने और फूल तोड़ने निकली थीं. लौटते समय बखरी की ओर से आ रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने लापरवाही से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि गीता देवी दूर जा गिरीं और उनके सीने, सिर, पैर एवं कमर में गंभीर चोटें आयीं. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घटना के बाद वहां टहल रहे युवाओं और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में फरार हो चुका था. हालांकि, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गयी है. स्थानीय लोगों ने तत्काल गीता देवी को बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना के एएसआई उमेश यादव मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन की पहचान करने में जुटी है. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
