यूपीएचसी में स्वस्थ्य नारी-सशक्त नारी कार्यक्रम की हुई शुरुआत

स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघा में स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन किया गया.

By MANISH KUMAR | September 20, 2025 5:49 PM

बेगूसराय. स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघा में स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन किया गया. यह अभियान अगले 02 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां उनकी व्यापक स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जायेगा. इस कैंप का मुख्य लक्ष्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इसके साथ ही, यहां आने वाले अन्य रोगियों के लिए भी ओपीडी सेवाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर स्वास्थ्य पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार के स्वास्थ्य की नींव है. यह अभियान न केवल महिलाओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि हमारे समाज को भी स्वस्थ दिशा में ले जायेगा. इस कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला लेखा सहायक शुभम कुमार, शहरी सलाहकार अभिषेक कुमार, प्रतिनिधि तसनीम और अन्य उपस्थित थे. इस अभियान के माध्यम से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है