11 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला जुलूस

राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदागत एएनएम संघर्ष समिति (865 अर्बन) जिला शाखा बेगूसराय तत्वावधान में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी भवन से बैनर झंडा के साथ शहर में जुलूस निकाला.

By MANISH KUMAR | September 19, 2025 9:32 PM

बेगूसराय. राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य संविदागत एएनएम संघर्ष समिति (865 अर्बन) जिला शाखा बेगूसराय तत्वावधान में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी भवन से बैनर झंडा के साथ शहर में जुलूस निकाला. जो सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रर्दशन किया एवं धरना दिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ए एन एम अर्बन चिकित्सा संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन से कर रहे हैं लेकिन इन्हें मात्र 11500/- मानदेय दिया जाता है,इन्हें अल्प मानदेय के साथ साथ अन्य तरह की सुविधा से भी बंचित रखा गया है. जिससे सरकार की दोहरी नीति उजागर हो रही है. संघ के संयोजक प्रीति कुमारी एवं उप संयोजक सुधा कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित अति महत्वपूर्ण कार्य हम सभी पूरी लगन के साथ करते हैं लेकिन सुविधा एवं लाभ देने की सरकार की नियति नहीं है. इन्होंने सरकार से सेवा नियमित करने, लंबित वेतन भुगतान, माह के अंतिम तिथि को मानदेय का भुगतान, विशेष अवकाश अन्य अवकाश सहित अन्य बिन्दुओं की समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन के समक्ष हमारा धरना, प्रर्दशन 16 सितंबर से लगातार चल रहा है जो 23 सितंबर तक चलेगा. इसके बाबजूद भी यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे राज्य के एएनएम स्वास्थ्य मंत्री,मुख्यमंत्री के समक्ष 24 सितंबर तक धरना प्रर्दशन किया जाएगा. प्रदर्शन सभा को सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, चिकित्सा संघ विशेष शाखा सदर अस्पताल के जिला मंत्री संजीव कुमार, संघ के संयोजक प्रीति कुमारी, सुधा कुमारी, कोमल कुमारी, मिकी कुमारी, मुस्कान कुमारी अंजलि, सोनम, विभा, अनु प्रिया,गुड़िया, भाग्य श्रीं, पूजा ,प्रमिला कुमारी, शिल्पी कुमारी सहित दर्ज़नों नेताओं एवं कर्मियों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है