बारो बेलघाट पर डूबने से किराना व्यवसायी की हुई मौत

रविवार की दोपहर गढ़हरा थाना क्षेत्र के बेलघाट पर गहरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | September 28, 2025 9:51 PM

बरौनी. रविवार की दोपहर गढ़हरा थाना क्षेत्र के बेलघाट पर गहरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान बारो निवासी लगभग 55 वर्षीय हरेराम साह के रूप में की गई. घटना गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलघाट पर रविवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मृतक व्यवसायी के परिजन ने बताया कि मृतक हरेराम शाह बारो बेलघाट के पास अपना किराना दुकान चलते थे. मृतक शौच करने के लिए गंगा घाट किनारे गए तभी अचानक उनका पैर फिसल गया. जिससे गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए. लोगों ने डूबता देख मृतक को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जब तक उनका पानी से बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी से मृतक हरेराम शाह का शव को बरामद किया. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढहारा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. गढ़हरा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है