बछवाड़ा में दो घरों में घुसकर लाखों रुपये के सामान की चोरी

थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है,

By MANISH KUMAR | July 12, 2025 9:40 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक चोरी की घटना दो से तीन दिन के अंदर कही ना कही घट रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग पंचायतों से चोरो ने लाखों रुपयें की समान की चोरी कर फरार हो गया. मामले को लेकर रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव वार्ड संख्या 2 निवासी स्व राम चंदर राय के पुत्र ज्ञान प्रकाश राय ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि रात्रि में जब हमलोग सो रहे थे तो घर के पीछे से खिड़की तोड़कर चोर घर में घुसा और नगद 12600 रुपया और तीन पेटी का ताला तोड़कर सोना और चांदी जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए और कीमती कपड़ा चोरी कर लिया. वहीं रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी योगेन्द्र साह के पुत्र प्रभात कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरे चाचा पूरे परिवार दिल्ली में रहते हैं. जिनके घर से चोरों ने पीछे के ग्रिल का और घरों का ताला तोड़कर घर में रखा टीवी और लगभग डेढ़ लाख रुपए का जेवरात लेकर फरार हो गया. लगातार इलाके में हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है. चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि चोरी के बाद घटना की शिकायत कुछ लोग थाना में करते हैं लेकिन ज्यादा लोग यह सोचकर चुप रह जाते हैं कि सिर्फ आवेदन थाना की फाइलों को शोभा बनकर रह जाएगी. मामले में तेघड़ा डी एस पी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया चोरी की घटना को लेकर थानाध्यक्ष से समीक्षा की जायगी और जल्द ही चोरी का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है