अगलगी में फूस के चार घर समेत लाखों का सामान जलकर राख
थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के बिचली दीरी वार्ड संख्या सात में रविवार की सुबह आग लगने से फूस के चार घर समेत घर में रखा लाखों रूपये के समान जलकर राख हो गया.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के बिचली दीरी वार्ड संख्या सात में रविवार की सुबह आग लगने से फूस के चार घर समेत घर में रखा लाखों रूपये के समान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते साइकिल, मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर समेत नगद जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग की लपटे देखकर चापाकल व बाढ़ के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की आग के पास जाना भी मुश्किल हो गया था, बावजूद लोगों के अथक प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा समान जलकर राख हो गया. पीड़ित विमल देवी, सरिता देवी, बबिता देवी एवं चांदनी देवी ने बताया कि सुबह अचानक घर में आग लग गई और देखते-देखते आग की लपेट इतनी तेज थी कि घर में रखा साइकिल, मोटरसाइकिल,ट्रैक्टर समेत कपड़ा,अनाज,जेवर, कागजात व मवेशी खरीदने के लिए घर में रखा एक लाख रूपया जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया उदय कुमार राय अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार से आपदा के तहत सहायता दी जाय. वही अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने कहा कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है जांचोपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
