दुकान में हुई चोरी के मामले में सामान व 36 हजार नकद बरामद
प्रखंड के समसा चौक स्थित विजय किरना दुकान से विगत 28 मई की रात दुकान की छत के दरवाजे से घुसकर की गयी चोरी मामले में चोर को पुलिस ने चिन्हित कर चोरी का सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल किया.
मंसूरचक. प्रखंड के समसा चौक स्थित विजय किरना दुकान से विगत 28 मई की रात दुकान की छत के दरवाजे से घुसकर की गयी चोरी मामले में चोर को पुलिस ने चिन्हित कर चोरी का सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल किया. थानाध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के जरिये चोर को चिन्हित किया गया हैं. समसा पाकरतर गांव निवासी राजेश साह का 16 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने अंशु के घर पर छापेमारी कर चोरी की गयी 31 डब्बा गोल्ड फ्लैक सिगरेट,15 डब्बा टोटल सिगरेट एवं एक थैली में 500 का एक नोट ,50 का 6 नोट, 20 का 650 नोट, 10 का2570,5 का 114 सिक्के कुल 36055 रुपये बरामद किया गया. थानाध्यक्ष द्वारा अंशु के बारे में पूछे जाने पर उसकी मां दयारानी देवी ने बताया कि उसका पुत्र कहीं बाहर गया है. थानाध्यक्ष अमित कांत ने कहा कि अंशु को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दो दिनों के अंदर चोर को चिन्हित कर सामान बरामद किये जाने पर मंसूरचक व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, मनोज कुमार, रामजी महतो,राजीव कुमार अन्य ने थानाध्यक्ष की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
