ट्रेन की चपेट में आने से युवती की हुई मौत

बरौनी थाना क्षेत्र में रविवार की अपराह्न जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज से पश्चिम रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से करीब 18 वर्षीय एक युवती की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | October 5, 2025 9:28 PM

बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र में रविवार की अपराह्न जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज से पश्चिम रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से करीब 18 वर्षीय एक युवती की मौत हो गयी. मृत युवती की पहचान नीमाचांदपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाले मो आफताब की पुत्री नुसरत प्रवीण के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने नाना पिपरा देवस वार्ड-16 निवासी मो सुलेमान के यहां ही रहकर पढ़ाई करती थी. आज वह मकई खेत में अपनी नानी को खाना देकर रेलवे लाइन पार कर वापस घर आ रही थी.उसी क्रम में बेगूसराय की ओर से आ रही किसी ट्रेन की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों को शव सौंपकर बरौनी थाना की पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है