गिरिराज सिंह के समर्थक ने कुत्ते को पहनाया भगवा और सबके सामने काट ली अपनी चुटिया, देखें वीडियो
Giriraj Singh Supporter Viral VIDEO: बेगूसराय में अवैध झोपड़ी हटाने के दौरान युवक कुंदन महतो का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपना टिक्की काटते और पीला गमछा कुत्ते को पहनाते दिखा. कुंदन ने घर तोड़े जाने पर सरकार पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब घर ही छिन गया तो टिक्की और प्रतीकों का क्या मतलब.
Giriraj Singh Supporter Viral VIDEO: बेगूसराय में अवैध रूप से बसे झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने के दौरान एक अजीब वाकया सामने आया. यहां एक युवक अपने आप को गिरिराज सिंह, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का भक्त बताते हुए सिर से टिक्की काट लिया और कंधे से पिला गमछा उतार कर कुत्ते के गले में लपेट दिया. सरकार पर जमकर भड़ास निकाल.
क्या है पूरा मामला ?
आज पांचवे दिन जब लोहिया नगर गुमटी के पास चाय दुकान और घर को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था उसी वक्त जेसीबी के सामने एक युवक कैमरे पर अपने आप को गिरिराज सिंह, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का भक्त बताते हुए अपने सर का लंबा टिक्की यह कह काट लिया कि जब घर टूट रहा है तो टिक्की को रखकर क्या करेगा. यह टिक्की उसने गिरिराज सिंह को देखकर रखी थी अब उसे काट दिया है.
वीडियो वायरल
कुंदन महतो नमक युवक का यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां कुंदन कह रहा है कि मेरा घर ले लिए हैं तो टिक्की भी ले लीजिए पीला गमछा दिखाते हुए कहा इसका हिंदू धर्म में विषेश स्थान है हम जातिवाद नहीं करते हैं हमको तकलीफ टिक्की वाली सरकार से, हम उसको कुत्ता में लपेट रहे हैं और कैंची लाइए हम टिक्की भी काट लेते हैं.
कुंदन ने सरकार से क्या कहा ?
कुंदन ने कहा कि मैं इस सरकार से कहना चाहता हूं टिक्की में शान था. गिरिराज सिंह से भी कहते है. आप हिंदू हृदय सम्राट है लेकिन मुझे यह सरकार पसंद नहीं है. यह गमछा भी पसंद नहीं है इसलिए कुत्ता को पहना दिया हूं और टिक्की भी काट लूंगा. मेरा घर था , दुकान से पेट चलता था जी रहे थे और यह मोदी जी गिरिराज बाबू ने टिक्की वाले को सपोर्ट करिए.
BJP को फूल सपोर्ट करते हैं: कुंदन
कुंदन ने आगे कहा कि बीजेपी के हम फूल सपोर्टर थे नीतीश के सपोर्टर थे मोदी को सपोर्ट करते थे गिरिराज सिंह के सपोर्टर थे टिक्की 10 साल से रखे थे लेकिन अब हटाने का काम करेंगे हम टिक्की वाले सरकार से थक गए हैं. मेरा टिक्की शान था सरकार मेरा शान था मेरा घर शान था लेकिन सब खत्म हो गया तो टिककी रखकर क्या करेंगे ? इसको हटाने से तकलीफ नहीं है.
Also read: बाबरी मस्जिद के दोबारा बनाए जाने के समर्थन में आए जदयू के सांसद, कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो
घर ही नहीं तो टिक्की रखकर क्या करेंगे: पीड़ित कुंदन
सरकार हमारी व्यवस्था कर देती तो नहीं घर तोड़ दिया बर्तन टूट गया खाने के लिए लाले पड़ गए हैं हमको दिक्कत है टिक्की वाले सरकार से मेरा घर टूट गया इसलिए हम टिक्की हटा रहे हैं मोदी जी है नीतीश जी हैं अब हम हटाने का काम करेंगे. सरकार हमे बर्बाद कर रहा है तो हम भी टिक्की हटा रहे हैं टिक्की हटाने से सरकार भी हटेगा, यह टिक्की पर ही सरकार चल रहा है. घर पर जेसीबी चल रहा है पेट पर जेसीबी चल रहा है. मेरा यहां चाय का दुकान था उसी से पूरा परिवार चलता था उसको तोड़ दिया गया, रोड पर ला दिया है रोड पर ही रहेंगे जेसीबी से पूरा घर तोड़ दिया है.
