नावकोठी में गणेश पूजनोत्सव कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

नवयुवक गणेश पूजा समिति नावकोठी द्वारा आयोजित गणेश पूजनोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया राष्ट्रपति कुमार, पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार, अनमोल कुमार, शिक्षक अरूण कुमार मालाकार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

By MANISH KUMAR | August 28, 2025 9:17 PM

नावकोठी. नवयुवक गणेश पूजा समिति नावकोठी द्वारा आयोजित गणेश पूजनोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया राष्ट्रपति कुमार, पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार, अनमोल कुमार, शिक्षक अरूण कुमार मालाकार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार जायसवाल ने किया.पूजा समिति के सदस्यों ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया.मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने कहा कि संपूर्ण प्रखंड में इकलौता स्थान पर बाजार के युवाओं ने विगत दो वर्षों से गणेश पूजनोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया है.इनके द्वारा इस आयोजन से मै काफी अभिभूत हूँ.गणेश देवताओं में प्रथम पूज्य हैं.इन्हें बुद्धि का देवता माना जाता है. हम सभी मेहनत, मशक्कत के बाद लक्ष्मी का अर्जन करते हैं.अर्जित लक्ष्मी का सदबुद्धि से व्यय नहीं किया जाय तो काफी अनर्थ हो जायेगा. इसलिए गणेश के साथ लक्ष्मी के भी पूजन का प्रावधान हमारे शास्त्रों में वर्णित है.लाभ कमाया जाय पर वह शुभ हो, अर्थात सत्कर्म के माध्यम से धन अर्जित करने की अपील की.इन्हें अनुशासन प्रिय, विध्न विनाशक, कष्ट हर्ता माना गया है. अपनी बुद्धि विवेक से माता पिता की परिक्रमा करने के उपरांत गणेश जी प्रथम पूज्यनीय बन गये. समिति के सदस्यों को अनुशासन के दायरे में रहकर पूजनोत्सव सम्पन्न करने तथा इस आयोजन में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.समारोह में अरुण कुमार मालाकार, इन्द्रदेव महतो, अनमोल कुमार आदि ने विचार रखें.पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार द्वारा प्रस्तुत भजन ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोह लिया तथा खूब तालियां बटोरी.मौके पर प्रशांत कुमार शर्मा, उपमुखिया विजय कुमार सहनी, सुधीर कुमार महतो, सुधीर कुमार रजक, कृष्ण नंदन जायसवाल, बिरजू साह, संजय सोनी, बृजनंदन चौधरी, गोलू पोद्दार, सन्नी पोद्दार, गोपाल पोद्दार, आलोक कुमार, राजेश कुमार, आदर्श कुमार सहित दर्जनाधिक पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है