Begusarai News : सोनपुर मंडल के तीन स्टेशनों पर कल से ट्रेनों को दो मिनट का मिलेगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मंडल के ढोली, खुदीराम बोस पूसा और गौछारी स्टेशनों पर 27 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 25, 2025 10:53 PM

बरौनी

.यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मंडल के ढोली, खुदीराम बोस पूसा और गौछारी स्टेशनों पर 27 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असाम एक्सप्रेस 27 अगस्त से ढोली स्टेशन पर शाम 3:54 बजे पहुंचेगी और 3:56 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सुबह 6:53 बजे ढोली स्टेशन पहुंचेगी और 6:55 बजे प्रस्थान करेगी. जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15549) खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर सुबह 8:40 बजे पहुंचेगी और 8:42 बजे प्रस्थान करेगी. पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15550) शाम 6:17 बजे पहुंचकर 6:19 बजे रवाना होगी. कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (15713) गौछारी स्टेशन पर 8:05 बजे पहुंचकर 8:07 बजे प्रस्थान करेगी. पटना-कटिहार इंटरसिटी (15714) शाम 6:21 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी और 6:23 बजे प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है