आज से 27 तक 11 व 12वीं के विद्यार्थियों की होगी अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा
19 से 27 सितंबर 2025 तक उच्च माध्यमिक विद्यालय दरियापुर में 11 एवं 12 वीं क्लास के एवं 24 से 26 सितंबर तक 9 एवं 10 वीं क्लास के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जायेगी.
मटिहानी. 19 से 27 सितंबर 2025 तक उच्च माध्यमिक विद्यालय दरियापुर में 11 एवं 12 वीं क्लास के एवं 24 से 26 सितंबर तक 9 एवं 10 वीं क्लास के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जायेगी. बताया जाता है कि गंगा नदी के बाढ़ की पानी से दरियापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के चारों तरफ घिरा हुआ है. विद्यार्थियों एवं उस विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका को विद्यालय जाने आने में भारी कठिनाई हो रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने बताया कि विद्यालय के चारों तरफ अधिक पानी हो जाने के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय में जाने में कठिनाई हो रही है. इसलिए मध्य विद्यालय में ही परीक्षा ली जाएगी. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने बताया कि विद्यालय के चारों तरफ सीपेज की पानी आ जाने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. इस बात की सूचना प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने दी है. हम लोग जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी बातचीत कर रहे हैं तत्काल उस विद्यालय के छात्राओं की परीक्षा दरियापुर मध्य विद्यालय में ही किसी तरह ली जाएगी. इस मौके पर शिक्षक मनोज मिश्रा, मोहम्मद परवेज आलम, मयंक राज ,वंदना कुमारी ,रामानुज गौतम, राकेश कुमार, कविता कुमारी ,रश्मि प्रिया, आलोक कुमार ,ऋषिका पोद्दार ,नीरज कुमार सिंह ,सुमंत कुमार ठाकुर ,ललिता कुमारी, अमृता कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
