रेलयात्री का सामान चोरी व छिनतई करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

शुक्रवार की देर रात वरीय अधिकारीयो के निर्देशन में यात्रियों के सामानों की चोरी की रोकाथाम हेतु गठित राजकीय रेल पुलिस बरौनी, अपराध शाखा गढ़हरा एवं रेसुब पोस्ट बरौनी की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया.

By MANISH KUMAR | September 13, 2025 9:30 PM

बरौनी. शुक्रवार की देर रात वरीय अधिकारीयो के निर्देशन में यात्रियों के सामानों की चोरी की रोकाथाम हेतु गठित राजकीय रेल पुलिस बरौनी, अपराध शाखा गढ़हरा एवं रेसुब पोस्ट बरौनी की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अपराध कर्मी ट्रेनो में यात्री सामानो की चोरी करने के इरादे से रेलवे मैदान बरौनी में एकत्रित हुए हैं. को छापेमारी कर खगड़िया जिला महेशखुट थानाक्षेत्र के हरवारीचौक झिटकीया वार्ड चार निवासी लगभग 19 वर्षीय चन्दन कुमार, महेशखुंट थानाक्षेत्र मुख्य बाजार वार्ड दस निवासी लगभग 30 वर्षीय दीपक कुमार, महेशखुंट थानाक्षेत्र मदारपुर वार्ड सात निवासी लगभग 30 वर्षीय रणवीर पोद्दार, और महेशखुंट थानाक्षेत्र झिकटीया नवटोलिया वार्ड दस निविसी लगभग 42 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया. हलांकि इस कार्रवाई में तीन आरोपी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी ने तीनों फरार आरोपी की पहचान करते हुए उनका नाम और पता बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार सभी चारो आरोपी ने बताया कि वे सभी बरौनी-कटिहार रेल खंड में आने- जाने वाली ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों का कीमती सामान बैग, जेबर, रुपया एवं अन्य वस्तुए को उनके सामने भीड़ क्रियेट कर सीट के नीचे रखे बेग, सूटकेस आदि को ब्लेड, चाकू एवं पेचकस से काटकर एवं खोलकर निकाल लेते थे. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, चार स्मार्ट मोबाइल, तीन हाथ घड़ी, सोने चांदी के जेवरात, दो चाकू, ब्लेड एवं नगद चौंतीस सौ रुपया बरामद, पेचकस आदि भी बरामद किया गया. जीआरपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चारो आरोपियों को बेगूसराय जेल भेज दिया. वहीं संयुक्त छापेमारी में जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार, निरीक्षक प्रभारी नागेन्द्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव, उप निरीक्षक राम अशिष सिंह, अरविन्द कुमार यादव, पिन्टू कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं सिपाही शंकर कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है