चोरी व मारपीट मामले के चार आरोपित किये गये गिरफ्तार

गढ़हरा थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट एवं चोरी मामले के चार आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By MANISH KUMAR | October 9, 2025 10:05 PM

बरौनी. गढ़हरा थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट एवं चोरी मामले के चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गढ़हरा थानाक्षेत्र के मो सुलेमान, नवनीत कुमार, अभिषेक दास एवं रामप्रकाश दास को चोरी एवं मारपीट मामले में गिरफ्तार कर गुरुवार को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश है. एसपी बेगूसराय के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर गढ़हरा थाना पुलिस पूरे थानाक्षेत्र में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है