जीरोमाइल से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते बछवाड़ा के बीसीओ गिरफ्तार

निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को सहकारिता विभाग के बीसीओ को जीरोमाइल से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

By MANISH KUMAR | September 23, 2025 9:54 PM

बछवाड़ा. निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को सहकारिता विभाग के बीसीओ को जीरोमाइल से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग की करवाई के बाद सहकारिता विभाग में हड़कंप मंच गया. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि रसीदपुर पंचायत में पैक्स का कोई गोदाम नहीं है. जिस कारण किसान से खरीदा गया अनाज रखने में परेशानी होती थी. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पंचायत में पैक्स के लिए गोदाम का निर्माण किया जाना है. पैक्स के सदस्यों की बैठक के उपरांत दिनांक 17 फरवरी 2025 को पैक्स निर्माण को लेकर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर गोदाम बनाने की मांग की. लेकिन पदाधिकारी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था. जब जब पदाधिकारी से जाकर बात करते थे, तब पदाधिकारी के द्वारा कहा जाता था कि “जोरन दिजिएगा तब न दही जमेगा ” गोदाम निर्माण की स्वीकृति के लिए पच्चीस हजार रुपये लगता है. जब तक राशि नहीं देंगे तब तक यह गोदाम स्वीकृत नहीं हो सकता. जिसके बाद हमने पदाधिकारी को हां बोलकर राशि व्यवस्था करने की बात कही. फिर पटना निगरानी विभाग जाकर स्थिति से अवगत कराया. जिसके बाद बुधवार को बीसीओ के द्वारा जीरोमाइल होटल के समीप बुलाया गया. जिसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी. जब बीसीओ से हमारी मुलाकात हुई तो निगरानी की टीम सिविल में आसपास घुम रहा था. निगरानी का इशारा मिलते ही बीसीओ को दस हजार रुपया दे दिये. इसी दौरान निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. चर्चा है कि प्रखंड से लेकर जिला सहकारिता विभाग में अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है