छापेमारी में 10 लाख रुपये की 12-12 लीटर विदेशी शराब जब्त
थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के बलान नदी के किनारे रविवार को बछ्वाड़ा थाना कि पुलिस ने छापेमारी कर 3253 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के बलान नदी के किनारे रविवार को बछ्वाड़ा थाना कि पुलिस ने छापेमारी कर 3253 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस द्वारा जप्त की गई विदेशी शराब अलग अलग ब्रांड की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रसीदपुर गांव के बलान नदी के किनारे सुनसान जगह पर शराब का खेप रखा हुआ है. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने रसीदपुर गांव के बलान नहीं पहुंच कर छापेमारी शुरु कि और 1212.62 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद की गयी विदेशी शराब में प्रीमियम स्ट्रोंग बीयर 500 एमएल का 700 पीस,ग्रीन लेबर व्हिस्की 750 एमएल के 19 कार्टून, मेगडुबल नंबर वन 180 एमएल का 19 कार्टन 4 पीस व ब्लेन्डर व्हिस्की 180 एमएल का 10 कार्टुन, मैजिक मुवमेंट बोदका 750 एमएल के 8 कार्टन, ऑफिसर च्वाइस 750 एमएल के 70 पीस व 375 एमएल का 70 पीस,एम्पेरियर ब्लू व्हिस्की 750 एमएल के 147 पीस व 180 एमएल के 6 कार्टुन, डेवियन स्टेम व्हिस्की 375 एमएल के 176 पीस व 750 एमएल के 10 पीस विदेशी शराब जप्त किया गया. सभी शराब पंजाब राज्य निर्मित है. पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही शराब माफियाओं को चिन्हित कर उसे न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
