जीआर राशि से वंचित बाढ़पीड़ितों का धरना जारी
महागठबंधन की ओर से माकपा, राजद, कांग्रेस एवं भाकपा के मटिहानी प्रखंड लोकल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मटिहानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष जीआर राशि. से वंचित बाढ़पीड़ितों का आक्रोशपूर्ण धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
मटिहानी. महागठबंधन की ओर से माकपा, राजद, कांग्रेस एवं भाकपा के मटिहानी प्रखंड लोकल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मटिहानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष जीआर राशि. से वंचित बाढ़पीड़ितों का आक्रोशपूर्ण धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामानुज कुमार, सीपीआई नेता महेंद्र यादव और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल सचिव वकील राम की चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया. जबकि संचालन पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए माकपा नेता व मटिहानी से बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि डपोरशंखी घोषणाओं की डबल इंजन बिहार सरकार में प्रशासन भ्रष्ट और निरंकुश हो चुका है. जनप्रतिनिधियों की मर्यादा ताड़ ताड़ हो रही है, लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ रही है. इसी सबका परिणाम है कि मटिहानी के बाढ प्रभावित पंचायतों के लगभग 40% बाढ़ पीड़ित परिवारों को ऑनलाइन भुगतान का बहाना बनाकर जी आर की राशि से अभी तक वंचित छोड़ दिया गया है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर 15 दिनों के भीतर जैसा कि प्रशासन के साथ वार्ता में शिष्टमंडल में शामिल महागठबंधन नेताओं ने प्रशासन को स्पष्ट कह दिया है कि, प्रत्येक वंचित परिवार को अगर जी आर की राशि नहीं मिली तो वंचित परिवारों को संगठित करके सड़क जाम आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रखंड अंचल, अनुमंडल और जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार की होगी. धरना को कांग्रेस नेता रामचंद्र सिंह,अशोक राय,मो.मतीन, मटिहानी 2 के पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, गुड़गांव सरपंच अशोक झा राजा नेता बमबम सिंह पवन पोद्दार महेश यादव अशोक ठाकुर सुधीर यादव माकपा नेता नवल किशोर सिंह, प्रमोद साह,उपेन्द्र शर्मा एवं मुरारी पोद्दार,मनोहर सिंह एवं अजय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. धरना स्थल पर आकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में अंचल प्रशासन की एक टीम मांग पत्र में वर्णित मुख्य मांगों के ऊपर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
