दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर वार्ड सदस्य समेत दो के घर पर पांच राउंड फायरिंग

थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के नौलखा में शनिवार की देर रात अपराधियों के तांडव से पूरे गांव में दहशत फैल गया.

By MANISH KUMAR | September 7, 2025 9:54 PM

नावकोठी. थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के नौलखा में शनिवार की देर रात अपराधियों के तांडव से पूरे गांव में दहशत फैल गया.आधा दर्जन बदमाशों ने दो लोगों से रंगदारी की मांग करते हुए तांडव मचाया. शनिवार की देर रात्रि नौलखा गांव पहुंचकर वार्ड सदस्या शांति देवी एवं प्रमिला देवी के घर पर रंगदारी मांगने और घर के पुरुष को मारने की नीयत से धावा बोल दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर आधे दर्जन बदमाश हथियार लहराते हुए गांव घुसे और शनिवार के करीब 12 बजे रात में महेशवारा पंचायत के वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य शांति देवी के घर पर पहुंचकर सोये हुए नवीन कुमार पर गोली चलायी. संयोगवश गोली नहीं लगी. नवीन और शांति देवी झट से घर में घुसकर किबाड़ लगाकर जान बचायी. बदमाशों में महेशवारा के अंकित कुमार, सोनू कुमार, अतुल मिश्रा, राहुल कुमार एवं अन्य दो ने गालीगलौज करते हुए कहा कि दो लाख रुपये रंगदारी दो दिन में पहुंचाओ नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.जाते हुए बाहर में लगभग पांच राउंड गोलियां चलायी. वहीं दूसरी ओर रात के लगभग एक बजे कुसो साव के घर पर धावा बोल दिया. कुसो साव की पत्नी प्रमिला देवी ने बतायी की रात्रि के लगभग एक बजे महेशवारा के आशीष कुमार एवं अन्य बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ आया और मेरे सोए हुए पति को जान मारने की नीयत से गोली चलाया. मेरे पति जान बचाने के लिए डर से भागे. इसी क्रम में बदमाशों ने मुझे पकड़ कर मारपीट किया और कान के सोने की दो बाली तोड़ लिया.और कहा कि 5 लाख रूपये रंगदारी दो दिन के अंदर जमा करो. नहीं तो तुम्हारा दोनों पुत्र दीपक कुमार और कन्हैया कुमार और तुम्हारे पति को 5 दिन के अंदर ऊपर भेज देंगे. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का आलम है. रविवार की सुबह सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और ग्रामीणों के सहयोग से कारतूस के खोखे बरामद किया. इस सिलसिले में शांति देवी और प्रमिला देवी ने अलग-अलग आवेदन थाना में दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दिया है. एक माह पूर्व भी नवीन कुमार से रंगदारी की मांग किया गया था और धमकी दिया था कि एक महीना में तुझे उठा लेंगे. घटना से पूरे नौलखा में आक्रोश का माहौल है.एसपी बेगूसराय से लोगों ने सुरक्षा की मांग और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है