बेगूसराय-तिलरथ रेलखंड पर पांच लोग किये गये गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल में चलाये गये एंटी क्राइम प्रिवेंशन अभियान के तहत बेगूसराय, बरौनी सहित विभिन्न रेलखंड पर कार्रवाई की गयी.

By MANISH KUMAR | September 3, 2025 9:29 PM

बरौनी. पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल में चलाये गये एंटी क्राइम प्रिवेंशन अभियान के तहत बेगूसराय, बरौनी सहित विभिन्न रेलखंड पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. यह अभियान सोनपुर मंडल के आरपीएफ पोस्ट हाजीपुर, बेगूसराय एवं मानसी के अंतर्गत संचालित किया गया. गिरफ्तारियां मुख्य रूप से बिना एस्कॉर्ट चल रही ट्रेनों एवं रेलवे यार्ड में की गयी. गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी है. रेल प्रशासन विभाग ने बताया कि बेगूसराय-तिलरथ रेलखंड पर ट्रेन संख्या 15903 एवं 12553 से 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, मानसी यार्ड में ट्रेन संख्या 13281 से 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी, हाजीपुर यार्ड में ट्रेन संख्या 15280 से 01 व्यक्ति की गिरफ्तार एवं ट्रेन संख्या 15619 से 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार ऐसे विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके तथा अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे रेलवे नियमों का पालन करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है