वाहन चेकिंग में 171 किलो गांजे के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

खोदावंदपुर पुलिस को शुक्रवार की सुबह दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप एस एच 55 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने मराजो व स्विफ्ट गाड़ी में रखें 171.4 किलो गांजा, चार छोटा व एक बड़ा मोबाइल, 17200 रुपये नगद के साथ एक महिला सहित पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

By MANISH KUMAR | July 11, 2025 10:15 PM

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर पुलिस को शुक्रवार की सुबह दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप एस एच 55 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने मराजो व स्विफ्ट गाड़ी में रखें 171.4 किलो गांजा, चार छोटा व एक बड़ा मोबाइल, 17200 रुपये नगद के साथ एक महिला सहित पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. खोदावन्दपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा दो गाड़ी में लाया जा रहा था, जिसे बेगूसराय में ठिकाना लगाने की गांजा धंधेबाजों की योजना थी, जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. इसी सूचना पर खोदावंदपुर पुलिस एवं बेगूसराय डीआइओ की संयुक्त टीम द्वारा दौलतपुर मोकर्री चौक के समीप सुबह 7 बजे सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो चार चक्का वाहनों को रोका और उसकी तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों वाहनों से 171.4 किलो गांजा मिला. पुलिस ने वाहन में बैठे 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. जबकि एक धंधेबाज की गिरफ्तारी बाद में छपामारी अभियान के दौरान की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये धंधेबाजों की पहचान बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना अंतर्गत छितनौर ग्राम निवासी स्व. देवनारायण यादव के 55 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव, इसी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गाँव निवासी मनोज कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, मटिहानी पंचायत के वार्ड 2 निवासी शिव सागर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर निवासी शशिकांत गिरि की 30 वर्षीया पत्नी पूनम देवी के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि प्रमोद यादव धंधेबाजों का सरगना है. डीएसपी ने बताया कि अवैध धंधा कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले मटिहानी थाना क्षेत्र के बादल कुमार को छापेमारी अभियान चलाकर बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है