पिस्टल व दो बाइकों के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

बरौनी थाना क्षेत्र के नींगा, बलुआरा कब्रिस्तान चौक के समीप से पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ दो बाइक सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

By MANISH KUMAR | July 12, 2025 9:43 PM

बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र के नींगा, बलुआरा कब्रिस्तान चौक के समीप से पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ दो बाइक सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन नाबालिग और दो बालिग है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एक पिस्टल और दो बाइक जब्त की गयी है. इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत एसआइ बालकृष्ण अत्री द्वारा बरौनी थाना कांड संख्या-109/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को रात्रि गश्ती के क्रम में एसआइ बालकृष्ण अत्री अन्य पुलिस बलों के साथ निंगा, बलुआरा कब्रिस्तान चौक के समीप जब पहुंचे, तो एक चाय दुकान के समीप दो बाइक लगाकर बैठे पांचों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान पकड़े गए मो मुश्ताक के 19 वर्षीय पुत्र मो मंसूर तथा मुफ्फसिल थाना के हरदिया वार्ड-11 निवासी मो संजर के 21 वर्षीय पुत्र मो साजिद आदि के रूप में पहचान हुई. वहीं, तलाशी के दौरान जूता के मोजा में छिपाकर रखा गया देशी पिस्टल बरामद हुआ. इसके अलावा एक काले रंग का बुलेट जेएच09एबी/1832 तथा लाल रंग का हीरो कंपनी का ग्लैमर बीआर 09 एइ/9169 बाइक जब्त की गयी. बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि हथियार रखने के आरोप में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मो मंसूर और मो साजिद को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई तथा तीन नाबालिग को विरुद्ध विधि के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है