बरौनी स्टेशन के पुनर्विकास का प्रथम फेज स्वीकृत
उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बरौनी के विकास के लिए रेलवे बोर्ड ने 98 करोड़ की लागत से विकास कार्य की स्वीकृति दिया है.
बेगूसराय. उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बरौनी के विकास के लिए रेलवे बोर्ड ने 98 करोड़ की लागत से विकास कार्य की स्वीकृति दिया है. इसकी जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के प्रयास से बरौनी स्टेशन के विकास को मंजूरी मिली है. प्रभाकर ने कहा कि बरौनी स्टेशन के पुनर्विकास का प्रथम फेज स्वीकृत हुआ है. जिस पर 98.09 करोड़ की योजना को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दिया है जिसका विभाग टेंडर करेगा. स्वीकृत योजना में बरौनी स्टेशन के दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग बनेगी. पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल ने जो डीपीआर भेजा था उसमें स्टेशन के दोनों तरफ भवन निर्माण के साथ पार्किंग, यात्रियों के लिए वेटिंग हाल, लिफ्ट, प्लेटफार्म पर एस्कलैटर का निर्माण होगा. प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना की वजह से बरौनी स्टेशन के विकास का प्रस्ताव लंबित था. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इसके लिए प्रयासरत थे.
98 करोड़ से होगा विकास
गिरिराज सिंह के प्रयास से बेगूसराय जिले के प्रत्येक क्षेत्र में विकास को नया आयाम दिया जा रहा है. हाल में हुए सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में भी लंबित बरौनी स्टेशन के विकास का मामला उठाया गया था. देश के विकशित स्टेशनों के समांतर बरौनी जंक्शन भी अपना आकर पायेगा. बरौनी स्टेशन के विकास की स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, महामंत्री कुंदन भारती, केशव शांडिल्य, छोटे लाल सिंह, आयुष ईश्वर, ललन सिंह, सुमन चौधरी, बिरजू मल्लिक आदि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बधाई दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
