बरौनी रेलवे मार्केट में हवाई फायरिंग, दहशत में लोग व व्यवसायी
बरौनी रेलवे मार्केट में दिनदहाड़े अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के द्वारा हवाई फायरिंग करने से स्थानीय ग्रामीण एवं व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.
बरौनी. बरौनी रेलवे मार्केट में दिनदहाड़े अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के द्वारा हवाई फायरिंग करने से स्थानीय ग्रामीण एवं व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं घटना की सूचना पर फुलवड़िया थाना पुलिस एवं बरौनी जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक आपसी झड़प में दबंगई दिखाने के मंसूबे से बदमाशों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. वहीं जानकारी के अनुसार चार मोटरसाइकिल पर तीन तीन की संख्या में लगभग बारह बदमाश तीन देशी पिस्तौल से लेश होकर हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना के संबंध में बरौनी जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि आपसी झड़प में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फुलवड़िया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना रेल थानाक्षेत्र में हुआ है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर रेल पुलिस के सहयोग में पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
