तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग

तिलरथ से खुलकर जमालपुर जाने वाली डेमू ट्रेन शनिवार की शाम द-बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी.

By MANISH KUMAR | April 19, 2025 10:32 PM

बेगूसराय. तिलरथ से खुलकर जमालपुर जाने वाली डेमू ट्रेन शनिवार की शाम द-बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. बेगूसराय से डेमू के खुलकर दनौली- फुलवरिया पहुंचने से पहले ही चलती ट्रेन में ही इंजन में भीषण आग लग गयी. आग की लपटें व तेज धुंआ देख चलती ट्रेन से ही दर्जनों यात्री कूदने लग गये. इधर आनन-फानन में ट्रेन को चालक के द्वारा रोका गया. जिसके बाद यात्री जान बचाकर खेतों में भागने लगे.

बेगूसराय से लखमिनियां जाने के क्रम में लाखो स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में लगी आग

तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के रुकते ही उसमें सवार यात्री जैसे-तैसे कूदना शुरू कर दिए थे. यात्री अपनी जान बचाने को लेकर ट्रेन से कूदने ही खोते में तो, इधर-उधर ट्रैक पर भागने लग गये थे. इसी बीच दूसरी ट्रैक पर खगड़िया के साइड से इंटरसिटी एक्सप्रेस फूल स्पीड में आ रही थी. लेकिन ट्रैक पर यात्रियों को भागता देख इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने तेज हॉर्न के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.

स्थानीय ग्रामीणों ने दिखायी आग बुझाने में सूझबूझ

डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग की खबर ग्रामीणों को मिलते ही घरों से बाल्टी-बाल्टी पानी निकलना शुरू हो गया. एक के बाद एक सैकड़ों घरों से लोगों ने एक-एक बाल्टी पानी लेकर ट्रेनों की तरफ दौड़ने लगे. जिसके करीब 30 मिनट बाद अग्निशमन की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुँची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रेन में सवार प्रत्यक्षदर्शी मुंगेर निवासी शिवम कुमार व राजा कुमार ने बताया कि ट्रेन में लगी आग की वजह से यात्रियों में कोहराम मच गया था. ट्रेन के रुकते ही यात्री बेसुध इधर-उधर भागने लगे थे. अगर यात्रियों की मदद नहीं कि जाती तो आग लगने से जितना नुकसान नहीं होता, उसके कहीं अधिक का नुकसान दूसरी ट्रेन से कटकर यात्रियों का हो जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है