मुखिया के साथ मारपीट व रंगदारी मामले की प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरिपुर पंचायत के मुखिया को मारपीट करने व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरिपुर पंचायत के मुखिया को मारपीट करने व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मुखिया सुनील कुमार राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कहा कि मैं 20 जून को रात्रि आठ बजे अपने घर से हरिचक बाजार दवाई लेने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, हरिचक पहुंचने पर पूर्व से घात लगाए हरिचक निवासी स्व0 महेश्वर महतों के पुत्र राकेश महतों व विन्देश्वरी सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह सहित तीन चार अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर राकेश महतों बीच चौक पर मुझे पकड़ लिया, और गाली गलौज करने लगा, मैंने गाली गलौज देने से मना किया तो मेरे कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुझसे रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये देने की मांग किया. मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर हथियार का भय दिखाते हुए सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट करने लगे, इसी क्रम में राकेश महतों ने मेरे जेब से दस हजार रुपये निकाल लिया. इसी बीच हो हल्ला सुन कर अगल बगल के लोग आ गए, इसी दौरान अर्जुन सिंह ने बोला अभी तो छोड़ दिए हैं, अगर रंगदारी के रूप में मुझे एक लाख रुपये महीना नहीं दोगे तो हम तुम्हे जान से मार देंगे. ऊक्त घटना के बाद डरे सहमे मुखिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. इधर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
