झावर मोटिया हत्याकांड में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी

बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के समीप हुए झाबर मोटिया की हत्याकांड मामले में पांच लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है.

By MANISH KUMAR | July 4, 2025 10:14 PM

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के समीप हुए झाबर मोटिया की हत्याकांड मामले में पांच लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है.इस बाबत थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक झावर मोटिया के पुतोहु रुना देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर उक्त प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आवेदन में रुना देवी ने कहा है कि मेरे ससुर दो जुलाई को खाना खाकर रात के नौ बजे उजान बाबा स्थान के समीप बने डेरा पर सोने चले गए थे.बीते तीन जुलाई की सुबह डेरा पर गए तो मेरे ससुर का मुंह खून से लथपथ था.उनके चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से मारने के निशान थे. जब नजदीक से देखा तो वे मरे पड़े हुए थे.आवेदन में कहा गया है कि ससुर के साथ स्थानीय मुसहरी के परिवार से आपसी विवाद था.जिसको लेकर स्वर्गीय भुट्टू सदा के पुत्र टुनटुन सदा उर्फ लफुआ एवं दो तीन अन्य ने पूर्व विवाद में जान मारने की धमकी दी थी.उक्त आवेदन में मंटून सदा पर शराब तस्करी का भी आरोप लगाया गया है.ससुर के द्वारा विरोध करने पर हमेशा गाली गलौज किया जाता था.आवेदन में तीनों के अलावे उसकी मां और एक अन्य युवक को नामजद किया गया है.इधर हत्या के इस मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष फैसल अहमद ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि झावर मोटिया हत्याकांड मामले में परिजनों ने हंगामा करते हुए मुख्य बाजार के बैंक चौक को जाम कर दिया था.साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है