आपसी विवाद में बालू घाट पर मारपीट व गोलीबारी, एक जख्मी

मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा बबूरबन्ना गांव के बालू घाट पर गुरुवार की रात्रि में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें गोली चलने एवं एक व्यक्ति को गोली लगने की बात बतायी जा रही है.

By MANISH KUMAR | July 11, 2025 10:23 PM

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा बबूरबन्ना गांव के बालू घाट पर गुरुवार की रात्रि में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें गोली चलने एवं एक व्यक्ति को गोली लगने की बात बतायी जा रही है. गोली लगने से घायल सिंहमा बबूरबन्ना निवासी राम सिंह ने बताया कि वह गुरुवार की रात्रि को सिहमा बालू घाट पर गया, जहां का टेंडर लिए हुए ठेकेदार का कार्यालय है. वहां उपस्थित सिहमा बबूरबन्ना निवासी तरुण सिंह से सिहमा निवासी दिनकर सिंह का मोबाइल नंबर मांगा. इसी बात से खफा होकर तरुण सिंह मेरे ऊपर गोली चला दी, जो मेरे सिर को छीलते हुए गुजर गया. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए तरुण वहां से भाग खड़ा हुआ. इस बाबत राम सिंह ने मटिहानी थाना में तरुण सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. तरुण सिंह ने भी राम सिंह, दिनकर सिंह, राजीव कुमार, राजदेव सिंह के विरुद्ध मटिहानी थाना में मारपीट करने रंगदारी टैक्स मांगने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस बाबत मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है. गोली लगने की बात सच है या झूठ. यह इंजूरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है