पिता-पुत्र ने दहशत फैलाने के लिए गांव में की हवाई फायरिंग, रोड जाम

प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित आगापुर चौक से लगभग सौ गज की दूरी पर दिनदहाड़े गोलीबारी कि घटना के बाद चौक से लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया.

By MANISH KUMAR | June 27, 2025 10:03 PM

मंसूरचक. प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित आगापुर चौक से लगभग सौ गज की दूरी पर दिनदहाड़े गोलीबारी कि घटना के बाद चौक से लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते ग्रामीण लोग मंसूरचक- पिपरा भगवानपुर मुख्य सड़क पर पेड़ का सिल्ली रख कर आधे घंटे तक सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण महिला सुलेखा देवी ने बताया कि सड़क होकर गाली गलौज करते हुयें बाइक से दो व्यक्ति जा रहा था और जैसे ही घर से बाहर निकले की हमारे घर में घुस गया. विरोध करने पर वह गोली चलाने लगा. सुलेखा देवी ने बताया कि हमारे गांव के बगल में नवटोल गांव है और उसी गांव के पिता -पुत्र बाइक सवार होकर आया था.चलते चलते पिस्तौल निकाल कर लहराने लगा और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. वहीं विनोद कुमार साह ने बताया कि जब तक हम लोग समझते वह भाग निकला. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत, ए एसआई कविता कुमारी,अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे उग्र लोगों को समझा बुझाकर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उसके बाद सड़क जाम को उग्र लोगों ने हटाया. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें सघन छापेमारी शुरू कर दी है.उक्त घटना को लेकर आगापुर गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने जान -माल की सुरक्षा के लियें आगापुर चौक पर विशेष पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है