विधान पार्षद के आश्वासन पर किसानों ने खत्म किया अनशन
कांवर क्षेत्र के किसानों की मांगों को लेकर शताब्दी मैदान मंझौल में किसान महापंचायत के बल्लभ बादशाह के द्वारा तीसरे दिन जारी आमरण अनशन को विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने शनिवार को सहयोग का आश्वासन देकर जूस पिलाकर समाप्त कराया.
चेरियाबरियारपुर. कांवर क्षेत्र के किसानों की मांगों को लेकर शताब्दी मैदान मंझौल में किसान महापंचायत के बल्लभ बादशाह के द्वारा तीसरे दिन जारी आमरण अनशन को विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने शनिवार को सहयोग का आश्वासन देकर जूस पिलाकर समाप्त कराया. इस अवसर पर विधान पार्षद ने कहा की संघर्ष का महत्व है लेकिन उद्देश्य की प्राप्ति संवाद के माध्यम से होती है. आपकी मांग जायज है, हम आपके साथ हैं. हमारा आग्रह है कि आप अभी से इस अनशन को स्थगित कर दें. मैंने विधान परिषद में भी कावर क्षेत्र के किसानों की मांग को उठाया है. तथा भविष्य में भी उठाता रहूंगा. संघर्ष को संवाद के रास्ते पर ले जाएं. सरकार, पर्यावरण विभाग तथा कोर्ट में चलें. मैं इस संबंध में बेगूसराय डीएम से भी बात करूंगा. धरना आंदोलन करें, आमरण अनशन नहीं, सत्य व न्याय के विषय पर कोई समझौता नहीं करें. पर्यावरण सचिव व कोर्ट में अपने पक्ष रखें. चुनाव का समय है, आमरण अनशन संघर्ष का अंतिम पायदान है, संघर्ष जारी रखें. अभी अनशन का अनुकूल समय नहीं है. आमरण अनशन पर बैठने वाले लोग बहादुर होते हैं, हमें उनके खोने का डर रहता है. मेरा सुझाव है अभी तत्काल अनशन स्थगित कीजिए. संघर्ष व संवाद किसी भी आंदोलन के दो पहलू होते हैं. आजादी की लड़ाई में भी इसी तर्ज पर सफलता हासिल किया गया था. संवाद के रास्ते को और मजबूत करने की तैयारी करें. प्रॉपर्टी जिसकी है उसी की रहेगी. हमारी मांगे न्याय के साथ हैं. यह जमीन जिनकी है उनके पास रहनी चाहिये. संघर्ष को और तेज करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. पांच, सात, नौ लोगों की कमेटी बनाएं. किसानों ने पूछा कि क्या आप उसे कमेटी में रहेंगे ? विधान पार्षद ने कहा कि अगर आवश्यकता समझें तो मुझे भी उस कमेटी में रखें. पटना, दिल्ली पर्यावरण मंत्री, पर्यावरण सचिव तथा कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखें. किसानों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा. कोर्ट में पैरवी काफी महत्वपूर्ण होता है. तन, मन, धन से हम सहयोग करेंगे तथा कावर क्षेत्र किसानों की हक की लड़ाई में साथ देंगे. इसके पूर्व भी कावर क्षेत्र के किसानों के बैठक में मंझौल पहुंचकर उसमें शामिल हुए थे. इस अवसर पर किसान नेता वल्लभ बादशाह एवं उपस्थित किसानों ने कावर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक विधान पार्षद के समक्ष रखा. विधान पार्षद ने अनशनकारी किसान नेता वल्लभ बादशाह तथा उपस्थित किसानों से वार्ता किया एवं उनकी समस्याओं एवं मांगों के विषय में जानकारी लिया. विधान पार्षद ने किसानों के हक की लड़ाई में तन, मन, धन से साथ देने का आश्वासन दिया. मौके पर एबीवीपी नेता कन्हैया कुमार, अमित कुमार सिंह गप्पू, अनुराग सिंह, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, विजय सिंह, प्रभात भारती शालिग्राम सिंह शिशुपाल सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अनमोल शरण समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
