अचानक गिरा घर, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

गढ़पुरा पंचायत के मैसना वार्ड पांच में रविवार शाम अचानक घर का छप्पर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि गनीमत रही कि घटना के वक्त परिवार कि लोग घर में नहीं थे

By Prabhat Khabar | March 31, 2020 7:29 AM

बेगूसराय : गढ़पुरा पंचायत के मैसना वार्ड पांच में रविवार शाम अचानक घर का छप्पर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि गनीमत रही कि घटना के वक्त परिवार कि लोग घर में नहीं थे. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उक्त घर मैसना निवासी अमल कुमार वर्मा ऊर्फ बुचकुन का है. घटना के संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि खपरा का मकान था. इसमें शीशम का बल्ली लगा हुआ था, जो अचानक टूट गया. जिसके कारण पूरा छप्पर गिर पड़ा. जिसमें घर में रखे चौकी समेत कई सामान टूट गये. उन्होंने बताया कि उक्त घर में हम लोग सोते थे. परिवार के सभी लोग दरवाजे पर थे. इसी बीच धराम की आवाज होते ही घर के तरफ दौरे तो घर धराशायी हो चुका था. उन्होंने बताया कि अगर रात के समय घर गिरता तो तो जान माल की भारी क्षति हो सकती थी. क्योंकि हमारा दो पुत्र उसी घर में सोया करता था. घटना को लेकर पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version