Begusarai News : लखमिनियां बांध पर बसे परिवारों को मिलेगा आशियाना

निपनियां मधुरापुर गुप्ता लखमिनियां बांध पर बसे सैकड़ों विस्थापित परिवार को बहुत जल्द वासगीत पर्चा देकर सभी सुविधाओं से युक्त जमीन पर बसाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 19, 2025 10:52 PM

बरौनी. निपनियां मधुरापुर गुप्ता लखमिनियां बांध पर बसे सैकड़ों विस्थापित परिवार को बहुत जल्द वासगीत पर्चा देकर सभी सुविधाओं से युक्त भू भाग पर बसाये जाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. कई दशकों से गुप्ता लखमिनियां बांध निपनियां पर विस्थापित कई जिंदगी जीने को विवश परिवार के लोगों को सरकारी भूमि अधिग्रहण कर बसाने को लेकर विभिन्न राजनितिक दल मांग उठाते रहे हैं. जो वर्तमान समय में बहुत जल्द पूरा होने की प्रक्रिया में है. इसी क्रम में सोमवार की शाम तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने निपनियां गुप्ता बांध पर पहुंचकर सभी विस्थापित परिवारों से मिलकर उनको बसाये जाने को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के निर्देश पर की जाने वाली सारी प्रक्रियाओं से अवगत कराया. एसडीओ तेघड़ा ने कहा सभी लगभग 133 परिवार को तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के पिपरादोदराज में बसाये जाने को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. और सभी परिवार को उस जगह पर इंदिरा आवास, शौचालय, लाइट, सड़क, आरओ पेयजल, अस्पताल और सरकारी विद्यालय की सुविधा के साथ पूरी सुरक्षा की गारंटी के साथ बसाये जाने की व्यवस्था की जा रही है. इस व्यवस्था से उन विस्थापित परिवारों की वर्षों पुरानी समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और सभी 133 परिवार अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के साथ खुशहाली भड़ी जीवन व्यतीत करेंगे. इसके साथ इन परिवारों का उक्त स्थल से हटने के बाद गुप्ता लखमिनियां बांध पर कालीकरण सड़क का निर्माण हो सकेगा और तेघड़ा अयोध्या से चकिया बांध तक के बीच में निपनियां बांध पर बाधित सड़क कार्य भी शुरू हो सकेगा. उन्होंने बताया कि सरकार विस्थापित परिवार की सुविधा व्यवस्था से लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है