11 सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई बेगूसराय के आह्वान पर रविवार को विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के दक्षिणी द्वार पर धरना प्रदर्शन किया.

By MANISH KUMAR | September 7, 2025 9:50 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई बेगूसराय के आह्वान पर रविवार को विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के दक्षिणी द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन राज्य संघ के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यपालक सहायक शामिल हुए. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया और संचालन संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ के मोहन मुरारी ने भी उनके आंदोलन के समर्थन में आवाज बुलंद किया. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रतीकात्मक प्रदर्शन नहीं है, बल्कि सरकार की नीतियों और लगातार हो रही उपेक्षा के खिलाफ गहरी नाराजगी और असंतोष का स्पष्ट संदेश है. नेताओं ने कहा कि कार्यपालक सहायकों की सेवाएं पिछले 14 से 15 वर्षों से संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधार पर ली जा रही हैं, लेकिन अब तक उनका स्थायीकरण, राज्यकर्मी का दर्जा, वेतनमान, ईपीएफ, चिकित्सीय लाभ जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गयी है. बार-बार मांगों के बावजूद सरकार और बीपीएसएम की चुप्पी से कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 10 सितंबर तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी कार्यपालक सहायक दो दिन का सामूहिक अवकाश लेंगे. इसके बाद भी सकारात्मक पहल न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अपनाया जायेगा. संघ के मीडिया प्रभारी तुषार रंजन ने कहा कि कार्यपालक सहायक वर्षों से जिले के विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. मौके पर दुर्गेश नंदन कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, नितीश कुमार, हीरा पासवान, राजीव कुमार, शशि सिद्धार्थ पांडे, अभिषेक कुमार, शालिनी कुमारी, हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार, विभा कुमारी, देव कुमार, राहुल कुमार, मो शमशाद, अशोक कुमार पंडित, जितेंद्र कुमार साहनी, पंकज कुमार, निशा कुमारी, सुमित झा, रमन कुमार पाठक, मुकुंद कुमार, दीपक कुमार, श्रवण, रोहित कुमार, पल्लवी कुमारी , नंदिनी कुमारी, समेत बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे. अंत में एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों का मांगपत्र सौंप धरना के समाप्ति की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है