profilePicture

Begusarai News : राशन कार्ड के आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों में करें

बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र की लगातार मिल रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सोमवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में महापौर पिंकी देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 19, 2025 10:09 PM
an image

बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्र की लगातार मिल रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सोमवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में महापौर पिंकी देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आपका शहर आपकी बात एवं पूर्व में आयोजित कैंप में राशन कार्ड बनाने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का 15 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया. वार्ड संख्या-15 में अवस्थित आइपीएस- 2 से संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए बैठक करने का निदेश नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक, बुडको को दिया गया. बैठक में डीएम ने सिवर लाइन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष रूप से वार्ड संख्या 17, 20, 21, 25, 35 और 44 में नगर आयुक्त के साथ संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया. हेमरा चौक पर हो रहे वाटर लिकेज को शीघ्र दूर करने और रिस्टोरेशन कार्य कराने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही चट्टी रोड पर नाला निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने का आदेश नगर निगम को दिया गया. उन्होंने एसडीओ सदर एवं सीओ को सदर अस्पताल के पीछे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा एनएच-31 के किनारे केडीएम होटल के निकट हो रहे जलजमाव को देखते हुए वहां जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कर नाला निर्माण कार्य विस्तारित करने का निर्देश एनएचएआइ एवं नगर निगम को दिया गया.

पावर हाउस चौक से आगे क्षतिग्रस्त नाला की होगी मरम्मत

एनएच-31 के किनारे पावर हाउस चौक से आगे क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मति कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है. वहीं, वार्ड संख्या आठ के राजापुर में स्थित 10 कट्ठा सरकारी भूमि की सूचना की जांच और सत्यापन का निर्देश सीओ को दिया गया. हेमरा चौक सहित अन्य स्थानों से वाइ-फाइ और अन्य टेली केबल तारों को अभियान चलाकर हटाने का निर्देश भी नगर निगम को मिला है. वार्ड संख्या 24 न्यू कॉलोनी में अतिक्रमण की मापी सीओ एवं नगर निगम द्वारा की जायेगी. साथ ही, खातोपुर के निकट पेवर ब्लॉक लगाकर ऑटो स्टैंड का निर्माण कर इसे चालू कराने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया है. रेलवे से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मासिक बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी एसडीओ सदर को दी गयी है. इसके अलावा काली स्थान चौक से हरहर महादेव चौक और पटेल चौक से कचहरी चौक तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था अगले सप्ताह से लागू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.

होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के खिलाफ चलेगा अभियान

लगाये गये सभी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ एवं नगर निगम को दिया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता को अविलंब शहर में जर्जर तार हटाने एवं ठीक करने का निर्देश दिया गया. जर्जर सड़क हटाओ अभियान का संचालन करने का निर्देश नगर निगम, पथ निर्माण विभाग एवं बुडको को दिया गया. पथों के ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने एवं उचित कार्रवाई करने का निर्देश नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक को दिया गया. बेगूसराय आयोजना क्षेत्र से संबंधित कार्यालय आदि के निर्माण के लिए एक एकड़ भूमि सिमरिया में उपलब्ध कराने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version