सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुआत
तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद विशनपुर टोला बारो मे मुखिया पंकज राय के आवास से सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय के नेतृत्व में किया गया.
बेगूसराय. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद विशनपुर टोला बारो मे मुखिया पंकज राय के आवास से सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में घर-घर जाकर मुख्यमंत्री के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बुकलेट के माध्यम से आम जनता के बीच दिया गया. एक करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुक्त , 400 की जगह प्रतिमाह ,1100 सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,सात निश्चय -2 के तहत घोषित 20 लाख नौकरी एवं रोजगार की जगह 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने के बाद अब अगले 5 साल में युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरी और रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सहनी,जिला महासचिव हरिनंदन कुमार ,जिला उपाध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ धर्मवीर कुमार ,जनता दल ( यू.) नगर परिषद बरौनी के अध्यक्ष पंकज राय (मुखिया),नवल महतो , अमित कुमार,रंजीत कुमार .मोहम्मद मुमताज (पूर्व उप मुखिया )मोहम्मद इरफान, सुरेंद्र जी ,संतोष ठाकुर ,वेद प्रकाश, प्रदीप मालाकार ,सुबोध दास ,सदरे आलम सहित प्रमुख साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
