खेत से 26 बोरे में रखी लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुवारी टोला में कचरा भवन के पास खेत से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद की.
तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुवारी टोला में कचरा भवन के पास खेत से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद की. इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली की तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुवारी टोला बरौनी एक पंचायत वार्ड 14 कचरा भवन से कुछ दूरी पर जनेर के खेत में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है. जिसे शराब धंधेबाज ठिकाना लगाने में लगे हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार, अनिता कुमारी एवं पुलिस बल टाइगर मोबाइल ललित कुमार, काशीलाल यादव के नेतृत्व में उक्त स्थल पर मंगलवार की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे छापेमारी करने पहुंचे तो तीन लोग जनेर खेत में अलग अलग दिशा में भागने लगे. पुलिस पदाधिकारी और टाइगर मोबाइल के जवान द्वारा तीनों धंधेबाज का पीछा किया गया, लेकिन घना जनेर खेत का फायदा उठाकर तीनों धंधेबाज भागने में सफल रहे. वहीं जब पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर पहुंचकर कर छानबीन शुरू किया तो लगभग 26 बोरा में अंग्रेजी शराब पाया. जिसका तलाशी लेने पर आफटर ड्राक कंपनी का 180 एमएल 280 पीस, झारखंड ब्रिकी का बलंडर प्राइड 750 एमएल का 12 बोतल, स्ट्रालिंग रिजर्व बी सात ऑरिजनल विस्की झारखंड बिक्री 375 एमएल का 22 बोतल, आईकाॅनीक्यू वाइट इलाइट इंटरनेशनल विस्की 375 एमएल झारखंड बिक्री का 22 बोतल, सिग्नेचर कंपनी उत्तर प्रदेश बिक्री का 750 एमएल का 54 बोतल, बलंडर प्राइड झारखंड बिक्री का 375 एमएल का 189 बोतल, इम्पीरियल बुलु पंजाब बिक्री का 375 एमएल 44 बोतल, राॅयल स्टेज पंजाब बिक्री 375 एमएल का 20 बोतल, रायल चैलेंज झारखंड बिक्री का 375 एमएल का 870 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित मूल्य लाखों में आंकी गई है. वहीं उक्त मामले में तेघड़ा थाना पुलिस ने एक नामजद एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
