गयाजी के इंजीनियरिंग छात्र की बेगूसराय में संदेहास्पद हालात में मौत

बेगूसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक की पहचान गयाजी कॉलोनी के रहने वाले सुशील कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गयी है.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 10:04 PM

बेगूसराय. बेगूसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक की पहचान गयाजी कॉलोनी के रहने वाले सुशील कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गयी है. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त छात्र बेगूसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. वह दो दिन पहले घर गया हुआ था. कल ही घर से लौट कर आया और कपसिया स्थित डेरा में सो गया. आज सुबह जब लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. परिजनों के पहुंचने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है