ट्रक व कार की टक्कर में इंजीनियर की हुई मौत, एक जख्मी

एनएच-31 फोरलेन पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:25 PM

बेगूसराय. एनएच-31 फोरलेन पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गयी. घटना लाखो थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा और इनियार के बीच की है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है और सभी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. मृतक इंजीनियर की पहचान रोहतास जिले के गोरारी थाना क्षेत्र स्थित गोरारी गांव के रहने वाले सतेन्द्र तिवारी के पुत्र विकास कुमार (36 वर्ष) के रूप में की गई है. विकास कुमार भूमि सुधार विभाग में इंजीनियर के पद पर मुंगेर में तैनात था. आज वह अपनी ब्रेजा कार से साथ में रहने वाले प्रिंस के साथ बेगूसराय के रास्ते घर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर चकनाचूर हो गई. जिसमें विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि विवेक 5 साल से इंजीनियर के पद पर मुंगेर में पोस्टेड था. वह बचपन से ही रह रहे अनाथ प्रिंस को साथ में रखता था. आज दोनों अपनी ब्रेजा कर से रोहतास के लिए चले. विकास कार चला रहा था, जबकि प्रिंस बगल में बैठा हुआ था. इसी दौरान फोरलेन पर एक्सीडेंट हुआ. हादसे के बाद प्रिंस ने परिजनों को सूचना दी. तब मृतक की पहचान हुई एवं परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल लाखो थाना की पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर लिया गया है. इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही. अस्पताल में परिजन के पहुंचते ही कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है