Begusarai News : ट्रैफिक चौक से कपसिया तक हटाया गया अतिक्रमण, जुर्माना वसूला गया

नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड से कपसिया चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 25, 2025 10:58 PM

बेगूसराय

.नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड से कपसिया चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के दौरान निरीक्षण में अवैध रूप से सड़क पर खड़े दो ठेले जब्त किये गये और संबंधित व्यक्तियों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. नगर निगम द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये. इसके बावजूद फल बेचने वाले ठेले-खोमचे वाले सड़कों को अतिक्रमित कर लेते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आम लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है. फिलहाल एनएच-31 पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य जारी है. इसके तहत मुख्य मार्ग को घेरकर निर्माण किया जा रहा है और सभी वाहनों का आवागमन सर्विस रोड से ही हो रहा है. ऐसे में जब ठेले वाले इस संकरे रास्ते को भी अतिक्रमित करते हैं तो स्थिति और जटिल हो जाती है. नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, परंतु स्थायी सुधार अब तक नहीं हो सका है. जाम की समस्या से लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है